प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को छोटे लोहिया के शिष्य प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह आज शुक्रवार को पतित पावन संगम तट (बंधवा, हनुमान मंदिर के समीप) पर हवन, भजन पाठ व शांति सहभोज सहित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।
कार्यक्रम दोपहर 12 से 01बजे तक शांति पाठ, हवन 1 से 2 बजे तक, भजन 2 से 3 बजे तक व शांति सहभोज 3 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।