मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।क्षेत्र के भारतगंज के केवलपुर में मोहम्मद यासीन इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी युवाजन सभा के प्रदेश सचिव नितेश तिवारी ने मुलायम सिंह यादव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा की नेता जी व्यक्ति नही विचार थे और विचार हमेशा जिंदा रहते हैं। नेताजी गांव से निकलकर समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने का हमेशा प्रयास किया।
उक्त अवसर पर प्रबंधक मैइनुद्दीन अंसारी के साथ शिक्षक उमाशंकर मिश्र, देवराज पटेल, सियाराम कुशवाहा, राम प्रकाश मौर्या, अमन मिश्रा, व्यवस्थापक तबस्सुम अंसारी, मंजू चौरसिया, शाहिद अंसारी, खालिद अंसारी सहित सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दिया।