प्रयागराज (राजेश सिंह/ दीपक शुक्ला) । सोमवार सुबह करछना थाना क्षेत्र में प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर मर्दापुर गांव के सामने स्थित अनमोल ढाबा के सामने एक युवक की सिर व गुप्तांग कटी लाश मिली थी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मृतक के पैंट की जेब से मिली पर्ची में लिखे नंबर के जरिए घरवालों से संपर्क किया था। मंगलवार को इलेक्ट्रानिक मार्केट बक्सर निवासी आशीष सहित अन्य लोग पहले करछना थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस के साथ पोस्टमार्टम हाउस जाकर कपड़ा, टैटू के आधार पर सूरज की पहचान की। शव की शिनाख्त सूरज गुप्ता (25) निवासी बक्सर बिहार होने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि परिवार वाले अंतिम संस्कार कहां करेंगे, लेकिन वह सूरज के सिर मिलने का भी इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू की।
हालांकि वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस गायब सिर की तलाश में सीओ करछना अजीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह टीम के साथ जुटे रहे। खेत, झाड़ी से लेकर अन्य स्थानों पर खोजबीन हुई, लेकिन बरामदगी नहीं हो सकी। घटना में संदिग्ध पचदेवरा निवासी फिरोज और ढाबा संचालक शमशेर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि फिरोज के घर के पास से मिट्टी लगा जूता और खून लगा कपड़ा बरामद हुआ है, जिसके आधार पर उसे प्राइम सस्पेक्ट माना जा रहा है। पकड़ने के बाद ही कत्ल की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।