Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

त्योहारी सीजन पर टप्पेबाज सक्रिय, बैंको, एटीएम बूथों के बाहर कर रहे लोगों की जेब साफ

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में टप्पेवाजो का गिरोह एक बार फिर त्योहारी सीजन में सक्रिय हो गया है। पलक झपकते ही टप्पे बाज घटना को अंजाम दे रहे हैं। टप्पेबाजो को तनिक भी पुलिस का खौफ नहीं है।
बता दें कि बुधवार को डेलौहा गांव निवासी गोपी कांत यादव मेजारोड बाजार के सिरसा मार्ग पर लगे एसबीआई की एटीएम बूथ पर पैसा निकालने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनका कार्ड एटीएम बूथ में फस गया पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद का भरोसा देते हुए कार्ड बदल दिया। दस मिनट में उनके मोबाइल पर बारी बारी से 42000 रुपये कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। बाजार में भ्रमण सील रहे चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन वर्मा मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को पकड़ने की बात कही। बता दे की चौकी प्रभारी रोजाना बाजार में लगे एटीएम बूथो पर पहुंच लोगों को जागरूक करते रहते हैं कि एटीएम बूथ पर एक से ज्यादा व्यक्ति अंदर न जाए वही देखा जाए तो मेजा में लगे आधा दर्जन से ज्यादा एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्डो की तैनाती नहीं है। जिसका फायदा टप्पेबज अक्सर उठाते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad