पैगंबर साहब के जन्मदिन पर धूमधाम से निकला जुलूस।
शान शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को जुलूसए मोहम्मदी निकालकर मुस्लिम समुदाय ने खुशी का इजहार किया। क्षेत्र की मस्जिदों से पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहे वसल्लम की शान में जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर खुशगवार माहौल में मनाया गया।
बता दें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदीना मस्जिद मेजारोड के नेतृत्व में गाड़ियों के काफिले व डीजे की धुन पर हाथों में देश का तिरंगा लहराते शान शौकत से जुलूस ए मोहम्मदी खानपुर पहुंचा जहां खानपुर से नूरी मस्जिद कमेटी दोनों कमेटियां एक साथ शामिल होकर जुलूस सोरांव गांव के रास्ते होते हुए रेलवे स्टेशन मेजारोड के मदीना मस्जिद में पहुंचा। जगह जगह लोगो के लिए नास्ते की व्यवस्था कराई गई थी। स्टेशन मार्ग पर बशीर अहमद के साथ आदि लोगों ने जुलूसए मोहम्मदी का स्वागत कर फूल बरसाए और जुलूस में शामिल लोगों के लिए लंगर ए रसूल का आयोजन किया गया।
जुलूस में मुस्लिम बंधुओं के साथ-साथ हिंदू भी शामिल होकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। जुलूस में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। शांति सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहे।