मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के टूडिहार गांव में दहेज लोभियों की भेंट चढी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पिता दर दर भटक रहा है। पति ससुर व ननद नामजद आरोपी एक महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
बता दें कि तिसेन तुलापुर गांव निवासी विजय पटेल ने 2019 मे अपनी बेटी की शादी टुडिहार गांव के रमेश पटेल पुत्र राजेंद्र प्रसाद के साथ हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से विधि विधान से किया था। शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था।
आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा जहां एक महीने पूर्व बेटी को धारदार हथियार से मारकर घर के बगल तालाब में फेंक दिया गया और परिजनों को बेटी के गुमशुदगी की बात बताई। दूसरे दिन तालाब से बेटी का शव मिला तो हड़कंप मच गया। पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। लेकिन एक महीना बीतने के बावजूद भी एक को छोड़कर अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। बेटी को न्याय दिलाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पिता दर-दर भटक रहा है।