मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के चांद खमरिया मृग वन क्षेत्र मे गुरुवार की सुबह वन विभाग कार्यालय पर एक काले हिरण की मौत हो गई। सुचना पर विभागीय अधिकारियों मे खलबली मच गई। जिसका पोस्टमार्टम के बाद वन अधिकारियों ने अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि मेजा के चांद खमरिया मृग वन क्षेत्र मे गुरुवार को हुए काले हिरण के मौत के बाद मेजाखास के पशु चिकित्सक डॉ प्रेम कुमार सिंह, मेजारोड व मांडा के डाक्टरों की टीम के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी मे काले हिरण का पोस्टमार्टम किया गया। फिर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा मृत हिरण का अंतिम संस्कार किया। वन विभाग की टीम ने मृत काले हिरण के घटनास्थल का जायजा लिया। वन अधिकारियों ने वन विभाग के क्षेत्र मेजा मे हिरण का अंतिम संस्कार किया। वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृत हिरण के अवशेष के सैंपल की भी जांच के लिए गई है। काले हिरण के अंतिम संस्कार मे क्षेत्रीय वन अधिकारी अजय सिंह, वन दरोगा लालचन्द्र यादव, वन दरोगा सर्वेश कुमार मिश्रा, वन दरोगा रामचंद्र यादव, सिपाही पियूष दुबे, सिपाही रामलखन पाल, सहायक कार्यालय मेजा के शत्रुघ्न पाण्डेय, भाष्कर श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।