सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। यूपी प्रेस क्लब व उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के संयुक्त तत्वाधान में 127 वां सृजन सम्मान व काव्य समारोह का आयोजन किया गया। सुभाष रसिया के संयोजकत्व व रेनू द्विवेदी के संचालकत्व में साहित्य सभा के प्रधान सर्वेश अस्थाना, हसीब सिद्दीकी, शिवशरण सिंह व सुशील दुबे तथा राजेश जायसवाल द्वारा सृजन सम्मान से वरिष्ठ कवि राजेन्द्र शुक्ल 'राज' व युवा सम्मान से अखंड प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कवि सुभाष गुरुदेव की अध्यक्षता में गीत और हास्य की फुहार छोड़ी गई। रवीश पांडेय की वाणी वंदना के साथ सुरभि सिंह, इन्द्रासन सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव, योगी योगेश शुक्ल, प्रदीप महाजन,राजीव वत्सल सरोजबाला, रेनू वर्मा, कुलदीप शुक्ल, अरविंद झा, उमा लखनवी, अनिता सिन्हा, मनमोहन बाराकोटी, इच्छित आनंद, देवेंद्र कश्यप, सौरभ जायसवाल, अभिजीत सिंह, डॉ अमित अवस्थी, डॉ संदीप शर्मा, जितेंद्र मिश्र, प्रदीप महाजन आदि ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाई और कविता प्रेमियों की तालियां बटोरी।