बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। तहसील अंतर्गत बिजली विभाग के अफसरो का कारनामा जम कर बोल रहा है। देवघाट सब स्टेशन के बड़ोखर गांव निवासी बंशी लाल केशरी जो अपने घर में पंचर व पान की दुकान चलाता है, बिजली विभाग से सन 2008 में एक किलोवाट का घरेलू बिजली कनेक्शन ले रखा है। सन 2017 में 37156 रूपये बिजली बिल की अदायगी भी कर दिया, जिसके बाद बिजली विभाग ने सन 2021में 5 लाख तिरसठ हजार का मनमाना बिल भेजा जिसकी शिकायत जिले तक के अफसर से पीड़ित द्वारा की गयी पर कोई कार्यवाही नही हुई वही पुनः 2022में 7 लाख के करीब बिल भेजी गयी फिर कोई सुनवाई नही हुई मौजूदा समय में 8लाख 18हजार का बिल पंचर बनाने वाले का भेज कर कोराव का होनहार बिजली विभाग योगीराज में मेडल के इन्तजार में दिख रहा है हद तो तब हो गयी ज़ब विभाग शिकायत सुनने में असमर्थ हो गया तो राजस्व वसूली हेतु तहसील प्रशासन को सौंप दिया जिसके बाद तहसील प्रशासन भी बिल वसूली हेतु बार बार पंचर बनाने वाले बंशी लाल को नोटिस भेज रखा है पीड़ित परेशान है बिजली विभाग के अफसर किस मद में चूर होकर कार्यकर रहे है जिसकी लापरवाही की बानगी बंशीलाल के परिवार पर देखि जा सकती है पीड़ित परिवार ने अधिशासी अभियंता मेजा रोड व एसडीओ कोराव पर शिकायत न सुनने का भी आरोप लगाते हुए आला अफसरों से जांच के साथ दोषियों पर कार्यवाही की मांग भी की है!इस संबंध में एसडीओ कोराव से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की शिकायत कार्यालय आने पर समाधान करा दिया जायेगा।