मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों का शांतिभंग के अंदेशा मे चालान किया।
कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा व दरोगा परलोक चौधरी ने शांतिभंग के अंदेशा पर कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र लालचन्द्र निवासी सजई थाना करछना, आशुतोष राय पुत्र सुरेश राय निवासी मानापुर थाना आसपुर देवसराय प्रतापगढ़ व सुनील दुबे पुत्र उदयनाथ दुबे निवासी गुरुदत्त का पूरा थाना मेजा को शांतिभंग के अंदेशा पर धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।