मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के चलते गरीबों, मजलूमों व किसानों में हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।
उक्त विचार मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मांडा खास में सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश की राजनीति में एक महान योद्धा थे। उनके विचारधारा और संघर्षों को कभी भुलाया नही जा सकता। मुलायम सिंह यादव अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के चलते गरीबों, मजलूमों व किसानों मे हमेशा प्रासंगिक रहेेंग। जयंती समारोह में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी यादगार तरोताजा की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव, रवि शंकर पांडेय, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सेठ, श्याम बिहारी, विकास मौर्य, रंग बहादुर, सत्य प्रकाश यादव सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।