उप जिलाधिकारी कोरांव की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित
कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी) लोगों की शिकायतों का त्वरित व पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण किए जाने हेतु शासन के निर्देश पर तहसील समाधान दिवस कोरांव का आयोजन शनिवार को एसडीएम शुभम यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में इलाके की तमाम ग्राम पंचायतों से कुल 238 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां पर समाधान दिवस प्रभारी द्वारा राजस्व विभाग से जुड़ी महज 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी 88 , पुलिस विभाग की 35 , विकास विभाग की 25 , शिक्षा विभाग की 2 , समाज कल्याण विभाग की 3 व अन्य 85 शिकायतें दर्ज हुई। समाधान दिवस प्रभारी द्वारा सभी फरियादियों की शिकायत को पूरी तन्मयता के साथ सुना गया और पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण हेतु फरियादियों को आश्वस्त किया गया। राजस्व विभाग की प्राप्त 88 शिकायतों में 5 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गई। शेष 233 शिकायतों को समाधान दिवस प्रभारी द्वारा संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को इस आशय के साथ सौंपा गया कि शिकायतकर्ता की मौजूदगी में शिकायतों की स्थलीय जांच कर पारदर्शिता पूर्वक त्वरित निराकरण करें। इस अवसर पर उक्त के अलावा तहसीलदार अनिल वर्मा , खण्ड शिक्षाधिकारी कोरांव मोहम्मद रिजवान खान , प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र सिंह , प्रभारी निरीक्षक खीरी वीरेन्द्र कुमार सोनकर , आपूर्ति निरीक्षक संजय विश्वकर्मा , एसडीओपी दिनेश चन्द्र पाठक , सीएचसी अधीक्षक डॉ उमेश कुमार सहित कई अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।