कोरांव प्रयागराज (सत्यम तिवारी) थाना क्षेत्र कोरांव के बढ़वारी नहर पुल के टर्निंग प्वाइंट पर शनिवार को सामानों से लदी एक अनियंत्रित ट्रक पानी से भरी नहर में जा घुसी जहां पर संयोगवश चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार इलाके के गजाधरपुर गांव निवासी राम कैलाश तिवारी पुत्र राम अभिलाष तिवारी बतौर ट्रक चालक भोपाल से सामान लादकर कलकत्ता जा रहा था। बीच रास्ते में घर होने के कारण वह सामानों से लदी ट्रक लेकर घर पहुंच गया और शनिवार को ट्रक लेकर वापस कलकत्ता के लिए घर से निकला। घर से थोड़ी ही दूर जैसे ही बढ़वारी नहर पुल के टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचा तो अनियंत्रित ट्रक पानी से लबालब बहती नहर में जा घुसी। ट्रक नहर में घुसने से एक ओर जहां ट्रक पर लदा काफी मात्रा में सामान पानी में गिर गया वहीं संयोगवश चालक बाल बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सामानों से लदी ट्रक अनियंत्रित गति में परिवहन कर रही थी जिसकी टर्निंग प्वाइंट पर भी गति कमजोर नहीं हुई। नहर में ट्रक घुसने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और जब चालक किसी तरह बाहर निकला तो लोगों ने उसे नशे की हालत में पाया। सूचना पर पहुंचे घर परिवार के लोगों ने चालक को ढांढस बंधाया और पानी से सामान निकालने की कोशिश में लग गए। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ट्रक नहर में ही पड़ी रही जिसे बाहर निकालने हेतु तमाम क्रेन चालकों से संपर्क किया जाता रहा।