धनुष टूटते ही लोगों ने फोड़े पटाखे लोगों में उत्साह
मंगलवार, नवंबर 01, 2022
0
घूरपुर, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद) प्रयागराज बारा थाना अंतर्गत ग्रामसभा पांडर का मजरा कोटवारन का पूरा में हो रहे श्री राम जानकी नाट्य समिति पांडर के सुयोग्य कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ का मंचन किया गया जिसमें धनुष टूटते ही दर्शकों ने ताली बजाई एवं पटाखे फोड़े। वहीं पर हास्य कलाकारों द्वारा लसटकिया का एवं राजा दशरथ का किरदार भी बहुत ही हंसा कर लोटपोट कर देने वाला था। जबकि रावण का किरदार निभा रहे मनोज शुक्ला ने बहुत ही बढ़िया ढंग से अपने अभिनय का परिचय देते हुए खूब वाहवाही लूटी। धनुष यज्ञ के मंचन पर ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत सिंह उर्फ पप्पू छतहरा ने भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।पांडर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सोनकर, पचरवरा प्रधान लल्लू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिपाठी, रविंद्र श्रीवास्तव, रावेंद्र तिवारी ,पुष्पराज सिंह, गिरजा शंकर द्विवेदी, एवं पूर्व प्रधान पांडर वीरेंद्र प्रसाद शुक्ल (शास्त्री) गया प्रसाद त्रिपाठी, (एडवोकेट )विनोद त्रिपाठी, प्रभाकर पाल ,राजकुमार गौतम, धर्म प्रकाश साहू, तिलक राजकोटार, एवं बहुत से दर्शको ने धनुष यज्ञ के मंचन का आनंद उठाया।