मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव में चल रही रामलीला शनिवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई। गांव के ही रामलीला टीम के सदस्य रमाशंकर कुशवाहा के पिता रामानंद कुशवाहा का निधन हो गया। वह (105) वर्ष के थे। उनकी मौत से शनिवार को एक दिन के लिए रामलीला स्थगित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी रामलीला टीम का संचालन कर रहे शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने दी है।