चौकी प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार मे पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान मे कई वाहनों का चालान किया और जुर्माना लगाया। बता दें कि शनिवार की देर शाम चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने यातायात माह एवं संदिग्ध वाहनों को लेकर कोहड़ार बाजार के लालतारा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों की डिग्गी आदि की तलाशी ली गई। इस दौरान छह वाहनों का चालान किया और 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर वाहन स्वामियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी बाइक सवार एक बाइक पर दो से ज्यादा ना बैठें और बगैर हेलमेट के वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन स्वामी सीट बेल्ट लगाएं नही तो पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे निरंतर संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में असामाजिक तत्व एवं माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।