मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मेजाखास बाबा बोलन नाथ धाम के समीप डंफर ट्रक, सरिया लदे ट्रैक्टर व पानी टैंकर ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे सरिया लदा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और पानी टैंकर भी चिपक गया। तीनों वाहनों की भिड़ंत से हड़कंप मच गया। ड्राइवर बाल बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार करीब चार बजे शाम मेजा थाना क्षेत्र के मेजाखास बाबा बोलन नाथ धाम व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास ढलान पर एक अट्ठारह चक्का डंफर ट्रक कपूरी क्रशर प्लांट पर गिट्टी लादने जा रहा था। सामने से आ रहे पानी टैंकर ट्रैक्टर व उसके पीछे सरिया लदे ट्रैक्टर की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया और भीड़ जमा हो गई।