प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनवरी मे बसने वाले माघ मेला क्षेत्र मे गुरुवार को प्रयागराज पुलिस के अधिकारियों ने भूमि पूजन किया। सबने मां गंगा से माघ मेले में शांति व्यवस्था और सकुशल मेला संपन्न होने की कामना की। भूमि पूजन के बाद अब माघ मेला 2023 के लिए थाने-चौकियों के साथ फायर स्टेशन समेत अन्य अस्थाई निर्माण शुरू हो जाएंगे। मेला में सबसे पहले पुलिस लाइन बसाई जाएगी और इसके बाद थाने और कार्यालय बनाए जाएंगे।
गुरुवार को एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम संजय खत्री और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अन्य अफसरों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। करीब एक घंटे तक चले पूजन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षित, सकुशल और निर्विध्न मेले की कामना की। पूजन कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने कहा कि अब यहां अस्थाई निर्माण प्रारंभ शुरू कराया जाएगा, ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके। मेले में तैनाती के लिए पुलिसकर्मियों की भी सूची तैयार की जा रही है और शीघ्र ही मेला क्षेत्र में इनकी तैनाती शुरू की जाएगी। दूसरे जनपदों से भी पुलिसकर्मियों को बुलाया जाएगा। मेला शुरू होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को इनडाेर और आउटडोर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सेवा का भी पाठ पढ़ाया जाएगा।