मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने बैंकों व बैंक की शाखाओं मे चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ किया। बता दें कि सोमवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस टीम के साथ मेजारोड बैंक आफ बड़ौदा, मेजाखास भारतीय स्टेट बैंक व उरुवा की बैंकों व बैंक शाखाओं में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान मे पुलिस ने लोगों की चेकिंग की। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को दें, ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके।
कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि बदमाशों की नजर बैंकों पर रहती है। बैंक से रुपये निकालकर जाने वाले ग्राहकों के साथ वह घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। प्रत्येक बैंक में मौजूद लोगों की तलाशी ली। बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों को भी चेक किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।