मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस के कई दरोगा व पुलिसकर्मियों ने मिलकर सात वारंटियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई किया।
बता दें कि गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना, दरोगा परलोक चौधरी व दरोगा निलेश मौर्य ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ सात वारंटी प्रेम शर्मा पुत्र जगनारायण शर्मा निवासी समहन थाना मेजा, हरीश्चंद्र पुत्र सिपाही पासी निवासी सोनाही थाना मेजा, चंद्रभान पासी व राम बहारे पुत्रगण रामलखन पासी निवासीगण नीवी भटान थाना मेजा, भीखू पासी पुत्र राजकन पासी निवासी चंदापुर थाना मेजा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।