मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने पांच नाजायज देशी बम के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ चौकी परिक्षेत्र के इसौटा मोड़ से एक नफर अभियुक्त उमेश कुमार निषाद पुत्र किशुन पाल निषाद निवासी इसौटा थाना मेजा को गिरफ्तार किया। अखिलेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से पांच नाजायज देशी बम बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।