नैनी, प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)।गुरुनानक बाल लीला स्कूल गुरुनानक नगर नैनी मे सत्गुरु गुरुनानक जयन्ती समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सत् गुरु जी के चित्र पर पुष्पाजंली एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस पावन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता महेश मधुकर मंगरुलकर ने सतगुरु देव जी को मानवता का मसीहा बताया, उनके द्वारा दिया गया दिव्य ग्यान सम्पूर्ण विश्व को ईश्वर की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त करता है तो वहीं दूसरी ओर सभी प्राणिमात्र को बिना किसी भेदभाव के देखने का दिव्य संदेश दिया ।
553वाँ प्रकाश परब सतगुरु नानक देव जी का प्राकट्य उत्सव है ।
"नानक नाम चरदी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
नानक जी के दिये गये संदेशों को ह्रदय मे अंगीकार करना चाहिए एवं ईश्वर की कृपा से सभी जन समृद्ध हो ऐसी जगतनियंता से प्रार्थना करना चाहिए । सरदार हरजीत सिंह मारवाह जी ने अध्यक्षता एवं संचालन राजेश मिश्र ने किया। जितेन्द्र शर्मा गुड्डु, रविकरण सिंह तोमर, ग्यानेश्वर शुक्ला, अनिल कुमार विश्वकर्मा , राजेश सिंह, एस के तिवारी, प्रीतपाल कौर त्रिपाठी, बीनु चढ्ढा, रमिंदर कौर जी ने सतगुरु नानक देव जी के संदेश को आत्मसात करने का आग्रह किया। सरदार गुरुदीप सिंह, गगन सिंह मारवाह,चन्द्र शेखर गुप्ता, श्रीमती अनिता, आरती, मनीषा,राघा शुभम सिंह आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।