Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एक सप्ताह के लिए ईडी की कस्टडी मे मुख्तार अंसारी का साला

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के बाद अब उसके साले सरजील रजा उर्फ आतिफ की भी सात दिन के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है। ईडी ने सरजील को सोमवार शाम गाजीपुर की जेल से रिहा होने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था। उसे प्रयागराज लाकर अदालत में पेश कर सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दी। 
जिला जज संतोष राय ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार आतिफ रजा को प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कस्टडी में सात दिनों के लिए सौंपने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपित को आठ नवंबर की शाम पांच बजे से 15 नवंबर की दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में पूछताछ के लिए सौंपा जाता है। 
कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपित को हिरासत में लेने और हिरासत अवधि समाप्त होने पर न्यायिक अभिरक्षा में सौंपने के वक्त दोनों ही समय आरोपित का मेडिकल परीक्षण कराया जाए।
अदालत ने यह स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का कोई थर्ड डिग्री प्रयोग कर उत्पीड़न नही किया जाएगा साथ ही अदालत ने आरोपित को सुविधा भी प्रदान की है कि वह इस अवधि के दौरान अपने अधिवक्ता से संपर्क कर सकता है लेकिन अधिवक्ता ईडी की कार्रवाई में हस्तक्षेप नही करेगा। 
ईडी की तरफ से सहायक निदेशक सौरभ कुमार ने कस्टडी रिमांड अर्जी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। ईडी के अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने आरोपित आतिफ उर्फ सरजील रजा को 14 दिन की कस्टडी रिमांड में भेजने की मांग की थी। तर्क था कि आय से अधिक संपत्ति रखने के दो मामलों में आतिफ अभियुक्त है। जिसकी प्राथमिकी गाजीपुर और मऊ में दर्ज की गई है। 
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ गाजीपुर में एक भूमि जबरदस्ती अर्जित कर उस पर गोदाम बनाने के आरोप में IPC की धारा 419, 420, 433, 467, 468, 120 बी और 3/4 धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले में ईडी पूछताछ कर रही है मामला 15 करोड़, 31 लाख से अधिक का है। ईडी को अभी इस मामले में अभी बहुत से साक्ष्य हासिल करने बाकी है। अगर ईडी की कस्टडी रिमांड में सौंप दिया जाए तो मामले से जुड़ी अहम जानकारी हासिल हो सकती है। 
अब ईडी मुख्तार के साले सरजील से भी मनी लांड्रिंग के बारे में विस्तृत पूछताछ कर  सकेगी। इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को  मऊ के विधायक अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद गिरफ्तार किया था। अदालत ने उसे सात दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा है जिससे लगातार धन शोधन के आरोप के बारे में पूछताछ जारी है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि सरजील और अब्बास को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। 
यहां उल्लेखनीय है कि मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार की पत्नी अफ्सां अंसारी भी वांछित है जो फरार चल रही है। ईडी ने अफ्सां के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है। इससे पहले ईडी ने मऊ से विधायक चुने गए अब्बास अंसारी के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad