प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के रेस्टोरेंट में ज्यादा बिल का विरोध करने पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों द्वारा कस्टमर को पीटने का मामला सामने आया है। शहर के लीडर रोड स्थित रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में ग्राहक और होटल मालिक के बीच खाने के रुपये को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि होटल मालिक और कर्मचारियों ने मिलकर ग्राहक को पीट दिया। मामले में शाहगंज थाने में होटल मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट और रुपये छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद एक्शन लिया जाएगा।
शिवकुटी के जोंधवल निवासी राजीव रविवार रात अपने बेटे के साथ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में खाना खाने गए थे। देर हो चुकी थी इसलिए होटल के कर्मचारियों ने कहा कि अब बैठकर खाने का वक्त नहीं रहा, पैकिंग कराई जा सकती है। इस पर राजीव ने खाने को पैक करा लिया। उनका आरोप है कि होटल मालिक ने दाम से अधिक बिल बना कर दिया। इसका विरोध करने पर विवाद करने लगा।
राजीव को विरोध करता देख अन्य कर्मचारी आ गए और फिर सभी ने मिलकर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। जेब से रुपये भी निकाल लिए। किसी प्रकार वह बेटे के साथ वहां से निकले और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में उपचार करवाया। बाद में शाहगंज थाने में तहरीर देकर होटल मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि एफआइआर लिखकर मामले में जांच की जा रही है।