मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के उरनाह गांव में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इस दौरान मुलायम सिंह यादव की विचारधारा और उनके संघर्षों को याद किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य जयशंकर भारती रहे। उन्होंने ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि मुलायम सिंह यादव देश की राजनीति मे महान योद्धा थे उनके संघर्षों व विचारधारा को भुलाया नही जा सकता। सपा नेता इंद्रेश सिंह यादव ने कहा कि नेताजी एक युग थे और उन्होंने देश की राजनीति मे महान कार्य किया है। वह कई बार लोकसभा के सदस्य, तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व एक बार देश के रक्षामंत्री रहे। उनके बताए रास्ते पर चलकर हम प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले चलेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पंधारी विश्वकर्मा रहे। इस मौके पर मंगला पाल प्रधान, संगम लाल भारतीय, संतोष यादव, रामजी यादव, महीप सिह हरिशंकर बिंद, सूरज राजा, लवकुश यादव, रंगई मुसहर सहित कई लोग मौजूद रहे।