प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या केस का ट्रायल वाराणसी से प्रयागराज ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई अर्जी पर सुनवाई पूरी कर ली। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है।
यह आदेश जस्टिस राजवीर सिंह ने अवधेश राय के भाई और कांग्रेसी नेता अजय राय द्वारा दाखिल अर्जी पर पारित किया। अवधेश राय की हत्या वाराणसी में 31 साल पहले हुई थी। इस हत्याकांड का आरोप माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर लगा है। अजय राय ही अपने भाई के मुकदमे में वादी और शिकायतकर्ता हैं। याची अजय राय इस मुकदमे का ट्रायल वाराणसी के बजाय प्रयागराज की कोर्ट में कराना चाहते हैं। इसी मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। मुख्तार अंसारी की तरफ से हाईकोर्ट में अजय राय की अर्जी का विरोध किया गया था तथा याची राय की इस अर्जी को कोर्ट से खारिज करने की अपील की गई थी।