प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सरायइनायत इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और फिर अस्पताल में गर्भपात कराए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के घरवालों ने मामले में नसीम, उसके भाई अनवर और आर्शीवाद अस्पताल के डाक्टर अभिमन्यु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस इस मामले की जांच करते हुए अभियुक्तों की तलाश कर रही है। इस घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला शख्स मजदूरी करता है। परिवार में उसकी 15 साल की बेटी है। आरोप है कि करीब चार माह पहले जब किशोरी अपने घर में अकेले थी, तभी पड़ोसी नसीम आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद वह नौकरी करने के लिए खाड़ी देश चला गया। हाल ही में उसे पता चला कि लड़की गर्भवती हो गई है।
बेटी के गर्भवती होने का पता चलने पर जब किशोरी के घरवाले उलाहना देने के लिए नसीम के घर पहुंचे तो उन्हें चापड़ दिखाकर धमकी दी गई। यह भी आरोप है कि मुख्य आरोपित का भाई अनवर किशोरी को जबरन लेकर आर्शीवाद अस्पताल गया और डाक्टर अभिमन्यु यादव को पैसा देकर नियम विरुद्ध गर्भपात करवा दिया। बुधवार को पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा कायम किया। थानाध्यक्ष अरविंद राय का कहना है कि नसीम बाहर है। उसके भाई की तलाश चल रही है। अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।