तीन सप्ताह पूर्व हुई थी वारदात, सीसीटीवी मे कैद हुए थे लूटेरे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनापार में सरेराह लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बुधवार देर रात मांडा थाना क्षेत्र के कोरांव रोड पर बदमाश आकाश मिश्रा और मोनू पासी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे में भाग निकला। उन दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के साढ़े 34 हजार रूपये और तमंचा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एनकाउंटर की खबर पाकर कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। बताया गया है कि कुछ दिन पहले मांडा थाना क्षेत्र के बाहर कला गांव निवासी राजीव विश्वास के साथ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। राजीव दुकान चलाते हैं। साथ ही पैसों के ट्रांजैक्शन का भी काम करते हैं। बदमाशों ने उनसे नकदी सहित अन्य सामान लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस की टीम मांडा कोराव रोड पर चेकिंग लगाई थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। जब उनको पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आकाश मिश्रा और बाहरकला निवासी मोनू पासी के पैर में गोली लग गई। इससे दोनों जख्मी हुए हैं। उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कब्जे से लूट का सामान बरामद हुआ है। छानबीन में पता चला है कि आकाश और मोनू अलग-अलग मुकदमे में जेल जा चुके हैं। एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।