Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : सीएम योगी के आने से पहले एक्टिव हुआ नगर निगम, अतिक्रमण हटाने निकली टीम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का प्रयागराज में 24 नवंबर को आने का कार्यक्रम है। उनके आने से पहले शहर की सभी वीआइपी सड़कें खाली कराई जा रही हैं। सक्रिय हुई नगर निगम की टीम ने मंगलवार को महात्‍मा गांधी मार्ग और झलवा मार्ग के किनारे से अतिक्रमण हटवाया। अभियान के दौरान ठेलिया दुकानदारों में रोजी के साथ जुर्माना बचाने को भगदड़ मच गई। कार्रवाई में करीब 100 लोगों के अवैध टीन-छप्पर हटाया गया और गोमटी आदि जब्‍त की और 17800 रुपये जुर्माना वसूला। 
नगर निगम की कार्यवाई के दौरान सीएवी इंटर कालेज के सामने फल के दर्जनों ठेले वाले टीम के आने की भनक पहले मिलते ही रफूचक्कर हो गए। अलोपीबाग में कई गोमटियों की सामग्री जब्त किया गया। अतिक्रमण करने वाले लोगों से 17800 रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा से मेडिकल चौराहा तक, मधवापुर बैरहना सब्जी मंडी और फिर अलोपीबाग में सड़क फुटपाथ से दुकानदारों को हटाया गया। मधवापुर बैरहना सब्जी मंडी और अलोपीबाग में दुकानदार कच्ची पक्की सामग्रियां समेट कर गली-कूचों में भागे। यहां अधिकांश सब्जी वालों की दुकानें लगी थीं। निगम के दस्ते ने पूरा रास्ता खाली कराया। अलोपीबाग में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। इसमें नगर निगम के अतिक्रमण अभियान प्रभारी अशोक कुमार मिथिलेश शामिल रहे। नगर निगम की टीम ने चकिया-झलवा रोड पर भी मंगलवार को अतिक्रमण हटवाया। कार्रवाई चकिया तिराहा से झलवा चौराहा तक हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad