प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया कोतवाली क्षेत्र में प्रयागराज-वाराणसी हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक एक कर्मचारी (विंडो मैन) को कुचलते हुए भागा जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने कौशांबी जनपद में कोखराज के पास पकड़ा। इस घटना के बाद टोल प्लाजा पर अफरातफरी का माहौल हो गया था। साथी कर्मचारियों समेत आसपास के लोग और राहगीर जुट गए। पुलिस ने अस्पताल ले जाते वक्त मृत कर्मचारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फिरोजाबाद जनपद में उरावर निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र पुरुषोत्तम वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हंडिया स्थित टोल प्लाजा में बतौर विंडो मैन के पद पर तीन वर्ष से तैनात थे। बुधवार रात करीब सात बजे वह वाराणसी से कानपुर जाने वाली लेन के बाहर खड़े होकर वाहनों को हटवा रहे थे कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। वीरेंद्र को ट्रक की चपेट में आता देख कर्मचारी बदहवास हो गए। वीरेंद्र को उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस बीच ट्रक लेकर ड्राइवर वहां से भाग गया।
खबर पाकर पहुंची हंडिया पुलिस ने फौरन हाईवे के अन्य थानों को अलर्ट कर दिया। करीब घंटे भर बाद इस ट्रक को कौशांबी जनपद में कोखराज थाने की पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद इस दुखद घटना की सूचना फिरोजाबाद जनपद में परिवार के लोगों को दी गई।
यहां उल्लेखनीय है कि हंडिया इलाके में टोल प्लाजा और इसके आसपास अक्सर जानलेवा हादसे हो रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान इस स्थान के आसपास दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है।