मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे रामलीला समापन के बाद दशहरे के मेले का आयोजन किया गया। उसके बाद रावण की तेरहवीं का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया।
बता दें कि मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे शुक्रवार को रावण बध के बाद रामलीला का समापन हुआ और शनिवार को दशहरे के मेले का आयोजन किया गया। वहीं रविवार को रावण की तेरहवीं का आयोजन कर रामलीला के कलाकारों के अलावा सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। इस मौके पर समाजसेवी शिवपूजन यादव, धर्मराज यादव, शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, बालकृष्ण श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।