प्रयागराज (राजेश सिंह): एक तरफ परिषदीय विद्यालयों की दशा व दिशा तय करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निपुण भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजना को चला रही है और महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद अध्यापकों को विद्यालय अवधि में शिक्षण कार्य करने के अतिरिक्त अन्य किसी भी कार्य में न संलग्न रहने का आदेश पर आदेश निकलते जा रहे हैं लेकिन दूसरी ओर विद्यालय अवधि में विभिन्न ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज में विद्यालय से रिलीव होकर क्रिकेट मैच का अभ्यास कर रही हैं। पूँछने पर पता चला कि उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज से खेलने की अनुमति मिली है और बीएसए के आदेश के तहत करछना, सैदाबाद, उरुवा, कौंधियारा, कौड़िहार, चाका आदि ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षिकाओं को विद्यालय से खेलने के लिए रिलीव किया है।
आदेश माँगने पर शिक्षिका निशा निषाद उरुवा ने बताया कि व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से बीएसए ने उन्हें आदेश दिया है।
बता दें कि महानिदेशक विजय किरण आनंद का प्रयागराज दौरा भी अभी हाल में ही प्रस्तावित है और ऐसे समय में बेसिक शिक्षा विभाग में इतनी सख्ती के बाद शिक्षिकाओं का क्रिकेट मैच खेलने के लिए 3 नवंबर से विद्यालय से रिलीव करने का आदेश गले नही उतर रहा है।
जहाँ तक जानकारी है कि बेसिक शिक्षक अवकाश के दिनों में अक्सर क्रिकेट आदि खेल खेलते रहते हैं परंतु जबकि शिक्षकों की उपस्थिति तथा वेतन आदि अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन हो गया है ऐसे में शिक्षकों का विद्यालय अवधि में खेलने का आदेश होना विचारणीय है। यदि यही हाल रहा और परिषदीय शिक्षकों को खेलने के लिए स्कूल से अवकाश मिलने लगेगा तो विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कौन पढ़ायेगा।