प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर तहसील अंतर्गत सैदाबाद के नेवादा गांव में संयुक्त रूप से सैदाबाद सिरसा पुल निर्माण को लेकर समाजसेवी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसके जरिए कई सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए भी आवाज उठाई जा रही है। युवा समाजसेवी अखिलेश केशरी ने सन्त राजेन्द्र गिरी ,शम्भू नाथ बाँसुरिया, मुकुन्द लाल को माल्यार्पण कराकर अनशन पर बैठाया। लोगों ने हुंकार भरी की यदि जल्द से जल्द पुल को नहीं बनाया जाएगा तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पुल से लोगों को मिलेगी राहत
युवा समाजसेवी अखिलेश ने कहा कि कुछ बड़ा हादसा हो जाने के बाद शासन से लेकर प्रशासन सब कोई आगे आते हैं। समय रहते बचाव के उपाय नहीं किए जाते हें। उन्होंने कहा कि सैदाबाद सिरसा पुल बन जाने से लोगों को भारी मात्रा में आवागमन हमेशा चालू हो जाएगा। फ्लाईओवर कई जिलों को जोड़ देगी। सिरसा पुल बन जाने से प्रयागराज शहर में भी जाम से राहत मिलेगी तथा लोगों को कम सफर भी तय करना पड़ेगा। बड़े-बड़े आयात निर्यात शुरू हो जाएंगे। युवा समाजसेवी ने आगे कहा कि कुछ हो जाने के बाद हर जनप्रतिनिधि आएंगे घड़ियाली आंसू बहाने, लेकिन न हो इसलिए पुल निर्माण के लिए अभी कोई आवाज नहीं उठा रहा है। जिला प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा को तोड़कर मानेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो जल्द ही बड़ा आंदोलन समर्थकों के साथ करेंगे।
ज्ञात हो कि युवा समाजसेवी अखिलेश केसरी द्वारा लगातार कई वर्षों से पुल निर्माण सड़क गरीबों के हक की लड़ाई आदि जैसे मुद्दों को लेकर आमरण अनशन करते चले आ रहे हैं। लेकिन आज तक सरकार द्वारा इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समाज के प्रति एवं उनके हक के लिए प्राण भी गंवाना पड़े तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।