बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। बालिकाएं हमारे समाज की रीढ़ होती हैं अगर वह आगे बढ़ती हैं तो समाज आगे बढ़ता है इसलिए उनकी शिक्षा का उचित प्रबंध और प्रोत्साहन आवश्यक होता है। उपरोक्त बातें मुख्य आयकर आयुक्त संजय अवस्थी ने घूरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भारत सरकार के उपक्रम आयकर विभाग प्रयागराज,सीए एसोसिएशन व बार एसोसिएशन संयुक्त प्रयास से बालिकाओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग इलाहाबाद के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय जसरा में शिक्षा अधिगम सामग्री डोनेट की गई ।जिसके अंतर्गत सिलाई मशीन, कंप्यूटर, वाईफाई राउटर, खाद्य सामग्री एवं ग्यारह हजार नकद का अंशदान दिया गया।
इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य आयकर आयुक्त संजय अवस्थी माननीय प्रधान आयुक्त शिखा दरबारी अध्यक्ष सीए एसोसिएशन राजेश पांडे वरिष्ठ अध्यक्ष बार एसोसिएशन अजीत धवन,निधि अग्रवाल अपर आयकर आयुक्त राय जी, संयुक्त अपर आयुक्त शालिनी आयकर आयुक्त अपील चौधरी जी सहायक निदेशक आयकर विभाग श्री हरकृष्ण तिवारी जी के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा के निर्देशन में डीसी सामुदायिक सुनीता चौधरी एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन मीना देवी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जिसके अंतर्गत यूपीएस घूरपुर एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।आयकर आयुक्त ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में एआरपी जितेंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार मिश्रा, सतीश कुशवाहा, गिरीश चंद सिंह, महेंद्र कुमार सिंह, शिव भूषण सिंह, देवव्रत द्विवेदी, सरोज सिंह, एसपी सिंह, बबिता वर्मा, होरीलाल, अब्दुल कुद्दूस खान, उमेश द्विवेदी, नीरू सिंह, मुकेश सिंह, मयंक द्विवेदी, मयंक तिवारी, राजेश्वर मिश्रा, लक्ष्मी नारायण पांडे,सीमा सिंह,सुमन भटोनिया आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी प्रयागराज सुनील तिवारी ने किया।