Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम

 मेजा में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित


सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के साथ खेल व अन्य क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा में आयोजित हुई । प्रतियोगिता में विकास खंड मेजा उरुवा व मांडा में विभिन्न स्कूलों में पंजीकृत दिव्यांग छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी मेजा नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा खिलाडियो को हरी झंडी दिखाकर किया |

प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में प्रोत्साहित करने के लिए समेकित शिक्षा योजना संचालित की जाती है, जिसमें सामान्य छात्रों की भांति दिव्यांग बच्चों को शिक्षा व खेलकूद के अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे ऐसे बच्चे भी मुख्य धारा में जुड़ सके | दिव्यांग छात्रों ने हर स्तर के खेल में उत्साह पूर्वक भागीदारी दिखाई जिसमे   जूनियर स्तर पर 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग के मेजा से सतीश तथा बालिका वर्ग में उरुवा लोहारी से खुशी को प्रथम स्थान मिला। द्वितीय स्थान अजीत तथा अनुज दोनों मेजा के छात्र ने ने जीत दर्ज की। चित्रकला और कुर्सी दौड़ में क्रमशःप्रिंसी तिवारी जूनियर हाई स्कूल नेवढ़िया मेजा की छात्रा ने प्रथम  तथा भानु  कंदवा मांडा ब्लॉक ने छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में सौरभ सिंह कंदवा मांडा के छात्र ने प्रथम स्थान आलिया मेजारोड की छात्रा द्वितीय स्थान पर  रहे। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के  50 मीटर दौड़ में राहुल प्राथमिक विद्यालय मुड़पेला प्रथम स्थान हासिल किया तो मेजा के अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  50 मीटर बालिका वर्ग में अंशिका मेजा से और आशा लक्षनपुर से प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में अंजलि प्राथमिक विद्यालय डेलॉहा मेजा की छात्रा प्रथम तथा  खुशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। चित्रकला में प्राथमिक विद्यालय चौकी के निखिल पटेल ने द्वितीय व   सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

     

Svnews

सभी विजयी छात्रों को  प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया।

         प्रतियोगिता का संचालन व आभार प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शिक्षक संघ उरुवा विनोद शुक्ल,व्यायाम शिक्षक अवनीश मिश्र विवेकानंद पांडेय,मानिक चंद्र पटेल,रामइकबाल राम,मुकेश शुक्ल,अमरेश यादव,अजीत मिश्र,रविन्द्र मोहन सिंह,अखिलेश मिश्र, संतोष,सत्येंद्र सिंह,कैलाश सिंह,ज्ञानेश्वर प्रसाद, कमला कांत पांडेय अनामिका पांडेय,रंजीत पटेल आदि शिक्षक व अभिभावक गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad