Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

योग गुरु योगी को गोली और बम से उड़ाने की साजिश, छानबीन मे जुटी पुलिस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नई झूंसी स्थित क्रियायोग आश्रम के संचालक और योग गुरु स्वामी योगी सत्यम को गोली और बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। आरोप है कि उन्हें जान से मारने की योजना झूूंसी के ही कुछ लोगों ने बनाई है। माघ मेले के दौरान स्वामी योगी सत्यम की हत्या की सकती है। ये आरोप लगाते हुए आश्रम के गार्ड की बेटी ने शुक्रवार को पुलिस को कुछ नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी योगी सत्यम का नई तथा पुरानी झूंसी में आश्रम है। यहां पर विभिन्न प्रदेशों के अलावा विदेशी भी बड़ी संख्या में रहकर योग की क्रियाएं सीखते हैं। शुक्रवार को स्वामी योगी सत्यम की हत्या की साजिश रचने की सूचना से आश्रम के लोगों में खलबली मच गई। आश्रम के गार्ड भागीरथी की बेटी अंजलि की ओर सेे झूंसी पुलिस को कुछ लोगों के नाम से तहरीर दी गई है।
अंजलि के मुताबिक आठ दिसंबर की शाम तकरीबन सात बजे वह अपनी बहन के साथ झूंसी के अनवर मार्केट गई थी। वहीं पर आधा दर्जन लोग क्रिया योग के संस्थापक स्वामी योगी सत्यम जान से मारने की बात कर रहे थे। तहरीर के मुताबिक लोग आपस में बात कर रहे थे कि माघ मेले के वक्त शाम को योग कक्षा के बाद आश्रम जाते वक्त योगी सत्यम और उनके चालक को गोलियों से छलनी कर देंगे।
अंजलि ने उन्हें पहचानने का भी दावा किया है। इधर, अंजलि का कहना है कि 15 दिसंबर की सुबह 10 बजे उसकी बहन कहीं जा रही थी। इस दौरान कुछ लोग योगी सत्यम को गोली और बम से उड़ाने की बात कर रहे थे। आरोपियों ने जब उसकी बहन को देख लिया तो उसके ऊपर खौलता पानी डालकर जलाने का प्रयास किया। इस बारे में स्वामी योगी सत्यम का कहना है कि मुझे अंजलि के जरिये जानकारी मिली है कि कुछ लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। अंजलि ने पुलिस को तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर वैभव सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। शुक्रवार की देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad