मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के मरहा गांव मे गरीब कन्या की शादी मे योगदान फाउंडेशन के तत्वावधान मे मदद की गई। संस्था के अध्यक्ष ने गरीब कन्या की शादी मे आलमारी देकर मदद किया है। देखा जाए तो पहले भी अध्यक्ष अनुज तिवारी ने योगदान फाउंडेशन के तत्वावधान मे क्षेत्र की कई कन्याओं की शादी मे मदद की है। उनका यह कार्य सराहनीय है। लोगों ने सराहना की है। अनुज तिवारी का कहना है कि गरीब की सेवा ईश्वर की आराधना से बढ़कर होती है। किसी मजबूर मां एवं जरूरतमंद पिता के चेहरे पे एक छोटी सी खुशी एवं मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि आकाश मिश्र एवं सूबेदार यादव से जानकारी प्राप्त हुई कि मरहा गांव मे कन्या की शादी है और उसके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं।श्री तिवारी ने संस्था के साथी अमित शर्मा व आशीष मिश्र के सहयोग से एक आलमारी भेंट कर सहयोग किया।