मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड कस्बे मे एक अर्धविक्षिप्त महिला की लाश मिली। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मेजा कोतवाली के मेजारोड मे एक अर्ध विक्षिप्त महिला जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है वह काफी दिनों से घूम फिर कर मांग करके अपना जीवन यापन कर रही थी। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे उसकी मृत्यु की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया। शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत की कार्यवाही व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।