प्रयागराज (राजेश सिंह)। भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए अब प्रयागराज समेत चार जिलों के लोगों को लखनऊ तक दौड़ नहीं लगानी होगी। अब वह यहीं रहकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह संभव हो सकेगा भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) के नए थाने से, जो जल्द ही जनपद में काम करने लगेगा। फिलहाल यह थाना अस्थायी तौर पर रिजर्व पुलिस लाइन में स्थापित किया जा रहा है। थाने के प्रभारी सीओ स्तर के अधिकारी होंगे, जिनकी तैनाती की जा चुकी है। इसके साथ ही एक इंस्पेक्टर व चार सिपाहियों को भी नियुक्त किया जा चुका है।
थाने में कामकाज शुरू होने के बाद यहां चार अन्य इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। थाने की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। इन नंबरों पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इसके अलावा थाने में संपर्क कर सीधे भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में थाना पुलिस मुख्यालय परिसर में खोलने की योजना थी। इसके बाद इसे जीआरपी मुख्यालय में स्थापित किए जाने की योजना बनी। हालांकि स्थान नहीं उपलब्ध होने पर ही फिलहाल इसे पुलिस लाइन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि एसीओ के थाने प्रयागराज के अलावा कई अन्य मंडलों में भी स्थापित किए जा रहे हैं। सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो इन थानों का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल मोड में करेंगे। हालांकि फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।
प्रयागराज मंडल के जिलों से मिलने वाली शिकायतों पर अब तक एसीओ की कानपुर इकाई कार्रवाई करती थी। इसके अलावा कुछ शिकायतों पर सीधे संगठन की टास्क फोर्स इकाई कार्रवाई करती थी। हालांकि इसमें शिकायतकर्ताओं को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी। अब प्रयागराज में थाना खुलने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। साथ ही कार्रवाई भी तेजी से होगी।
फैक्ट फाइल
11 इकाइयां एसीओ की अब तक स्थापित हैं पूरे प्रदेश में
10 इकाइयां लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, कानपुर, झांसी, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ में हैं स्थापित
1 टास्क फोर्स इकाई भी है गठित
8 नई इकाइयां प्रयागराज समेत अन्य मंडलों में होनी हैं स्थापित