Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

जल को संरक्षित करना सबकी जिम्मेदारी: नीलम करवरिया

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जल की जीवन है, इस कहावत पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है, यदि समय रहते हम सभी जल का दुरुपयोग न रोका गया तो वह दिन भी अब दूर नहीं जब बंद बोतल पानी भी मिलना कठिन होगा। यह बातें पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया ने मेजा खास स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के प्रशिक्षण में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

sv news

श्रीमती करवरिया ने आगे कहा कि धरती पर कोई भी ऐसा प्राणी नहीं है, जो जल के विना जीवित रह सकता है। आज देख जाय तो भूगर्भ जल का तेजी से दोहन हो रहा है, जबकि जल उस हिसाब से भूगर्भ तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिस गति से जल स्तर होना चाहिए। 

sv news

तालाब को पाट कर लोग घर बना ले रहे हैं, इन्हीं तालाबों का पानी भूगर्भ तक पहुंचता है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने प्रशिक्षण लेने वालों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 150 पंप आपरेटर व 150 प्लंबरों को किट वितरित किया। उक्त अवसर पर मेजा ब्लाक के पूर्व प्रमुख डाक्टर प्रेम शंकर उर्फ मुन्नन शुक्ला, नेब्बू शुक्ला, शेषमणि शुक्ला, ग्राम प्रधान चपरो सुरेश तिवारी, लूतर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद काजी, धीरज दुबे, टुनटुन तिवारी, ग्राम प्रधान जेरा पप्पू दुबे, राहुल मिश्रा जिला मंत्री युवा मोर्चा भाजपा, राहुल दुबे, मनीष पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad