मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
किसी भी भूमि विवाद के बड़े मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ जाती है।कहते हैं कि यदि पुलिस मामले में पहले ध्यान दिया होता तो बड़ा विवाद रोका जा सकता है।शायद मेजा पुलिस इसी का इंतजार कर रही है।भूमि विवाद मामले में मेजा पुलिस की बड़ी लापरवाही से बड़ा विवाद हो सकता है। भूमि विवाद मामले में राज कुमार सिंह पुत्र लाल प्रताप निवासी लेहड़ी ने गत 6 दिसंबर को मेजा थाने में एक शिकायत पत्र के जरिए दबंगों द्वारा जबरन अमिलिया कला में उसकी जमीन को कब्जा किए जाने की बात कही गई।मामले में हल्का लेखपाल से आख्या भी मांगी गई।हल्का लेखपाल अमरनाथ ने शिकायत कर्ता की भूमिधरी जमीन बताया।जबकि विपक्षी का वहां कोई जमीन नहीं है।इसके बाद भी विपक्षी गण राजकुमार की जमीन में जबरन मकान बनाने की कोशिश हो रही है।राजकुमार ने मामले में पुलिस बल के साथ विवादित जमीन की पैमाइस करने की मांग की गई है।अधिवक्ता आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की हीला हवली से बड़ा विवाद होने का अंदेशा बना हुआ है।शिकायत कर्ता राजकुमार ने आज भी समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराकर मामले में हस्तक्षेप कर अवैध कब्जा को रोकने की मांग की है।