मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई किया। गुरुवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के मैदनिया गांव से रामदेव निषाद पुत्र स्व रामलखन निषाद निवासी मैदनिया को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि उक्त अभियुक्त के कब्जे से 50 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। उपकरण को नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया गया।