मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने अपहरण के मुकदमे मे वांछित युवक को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई किया। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व पुलिस उपायुक्त सौरभ दीक्षित के निर्देश पर सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण मे गुरुवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा इश्तियाक अंसारी, कांस्टेबल प्रांशु कुमार ने अपहरण के मुकदमे मे वांछित युवक जयंत रत्नाकर पुत्र जयनाथ निवासी समहन थाना मेजा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि उक्त युवक को मेजारोड चौराहे से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।