मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने बैंकों एवं एटीएम बूथों की चेकिंग कर संदिग्धों से पूछताछ किए। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मेजा व मेजारोड के आसपास विभिन्न बैंकों मे चेकिंग की और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ साथ एटीएम को भी चेक किया गया। पुलिस ने बैंकों व एटीएम बूथों के ग्राहकों को जागरूक किया और वहां खड़े संदिग्धों की चेकिंग की। कोतवाल ने कहा कि बैंक मे कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे की चोरी, छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।