प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सिविल लाइंस बस स्टैंड पर शनिवार को सरकारी बस के पहिए के नीचे एक स्कूटी सवार आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के समय वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाए वीडियो बनाने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर गाड़ी को प्लेटफार्म पर लगाने जा रहा था। उसी दौरान उसकी लापरवाही से एक स्कूटी सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया।
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बस के नीचे से बाहर निकाला। बस चालक ज्ञानेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि ड्राइवर से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस (UP 11 टी.5812) बस स्टैंड पर खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर ज्ञानेंद्र सिंह बस चालू कर आगे-पीछे कर रहा था। तभी अचानक बस स्पीड में आगे बढ़ गई। बताया जा रहा है कि बस खराब होने की वजह से यह यह घटना घटित हुई है। मृतक घूरपुर थान क्षेत्र के कटरा उभारी गांव का रहने वाला था। वह किसी काम से बस स्टैंड पर आया था।
वहीं सिविल लाइंस बस डिपो एआरएम सीबी राम का कहना है कि घटना दर्दनाक है। बस की टेक्निकल जांच के लिए उसे डिपो में भेजी गई है। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच की जा रही है कि यह घटना कैसे हुई है।