मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा मे विधायक की संस्तुति पर एनटीपीसी के सौजन्य से सोलर लाइट लगाई गई। जिससे ग्रामीणों मे खुशी है।
बता दें कि मेजा विधायक संदीप पटेल की संस्तुति पर यूपीनेडा प्रयागराज द्वारा स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइट मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से मेजा विधानसभा के सोनाई, अमिलिया कला, लेहड़ी, उरुवा, गोशौरा खुर्द, चपलता, भड़ेवरा, भुसका, जरार, उसकी, तेन्दुआ कला, खौर, तिगजा, भसुंदर कला, भसुंदर मझिली, भसुंदर खुर्द सहित कई गांव मे सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई। जिससे लोगों मे खुशी है। वहीं कई गांवों मे विधायक की संस्तुति पर मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हैंडपंप भी लगाया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों मे खुशी है और विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।