कल पनासा में यात्रा का होगा समापन
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
टौंस परिक्रमा यात्रा दसवें दिन महेवा गांव पहुंची,जहां ग्रामीणों ने अपार समर्थन देते हुए जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दसवें दिन पोतनीहा गांव से मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रदीप पांडेय ने यात्रा को ताला , हथसरा, मदरा,झिरी लक्षीपुर , वीरपुर होते हुए महेवा तक पहुंचाया। जहां प्रधान शिव राम निषाद और भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने यात्रा की आगवानी करते हुए आरती स्थल तक ले गए।यात्रा का नेतृत्व कर रहे
भाजपा नेता योगेश शुक्ल के साथ जन समूह ने आरती की।यात्रा के संयोजक विनय शुक्ल ने बताया कि टौंस परिक्रमा यात्रा कल बुधवार को सुबह प्रातः 8 बजे प्रारंभ होकर 11 बजे सुबह कटका, मेडरा, देहली भागेसर होते हुए पनासा पहुंचेगी।इस दौरान वैदिक मंत्रोचार और गंगा और टौंस मां की पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा का समापन होगा।
आज की यात्रा में प्रमुख रूप से वीरेंद्र शुक्ल, इंद्र मणि पटेल, अरुण निषाद, दिलीप निषाद, दीपक शुक्ल, रितेश निषाद,रवि शंकर तिवारी, शिव दास, हरी मोहन पांडेय भूपेंद्र दुबे आशीष कुमार, अंशु सहित कई लोग शामिल रहे।