मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। टूटे, लटकते व जर्जर विद्युत तारों से दुर्घटना का भय बना रहता है । सूचना के बावजूद विभागीय अधिकारी जर्जर विद्युत तारों को नहीं हटवा रहे हैं।
हाटा विद्युत तारों के चलते हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित बदौआ गाँव में जगह जगह टूटे, लटकते व जर्जर विद्युत तारों के चलते अक्सर दुर्घटना का भय बना रहता है । इन दिनों धान व पुआल ट्रैक्टरों पर लादकर इन लटकते तारों के नीचे से निकलते हैं, प्रायः जर्जर तार पुआल व धान को छूते हैं। इन तारों के नीचे से ट्रक वाले न जाकर लंबी दूरी तय करके दूसरे रास्ते से निकलते हैं। तमाम किसानों व उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से अविलंब जर्जर तार ठीक कराने की मांग की है ।