Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नकली सोना बेचने वाले मेजा के दो लोग गिरफ्तार, चोरी की आठ मोबाइल व 35 रुपए हजार बरामद

SV News

मीरजापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
थाना विन्ध्याचल पर गुरुवार को गौरव प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र कुमार सिंह निवासी नेवढ़िया थाना औराई जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धोखे से नकली सोना बेचने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-216/2022 धारा 419,420 भादवि बनाम नीरज कुमार बिन्द पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए गये थे । उक्त निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल द्वारा गुरुवार को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नकली सोना बेचने वाले 02 अभियुक्त नीरज कुमार बिन्द पुत्र रामसुन्दर बिन्द निवासी मेड़रा थाना मेजा प्रयागराज, विकास बिन्द पुत्र बेचु राम बिन्द निवासी मेड़रा थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया । जिनके कब्जे से ₹ 35000 नकद (बिक्री का), चोरी की 08 अदद मोबाइल व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । बरामद मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 70 FU 9350 का वैध कागजात न दिखाने पर पर वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

विवरण पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग चाचा-भतीजा हैं । हम लोग मिलकर नकली सोने का चूहा आम लोगों को असली सोना बताकर धोखे से बेचते है । आसपास के अन्य जनपदों में भी घूमफिर कर लोगों को धोखे से नकली सोना बेचकर जो रुपये मिलते है उसे आपस में हम लोग बांट लेते हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. नीरज कुमार बिन्द पुत्र रामसुन्दर बिन्द निवासी मेढ़डा थाना मेजा जनपद प्रयागराज ।
2. विकास बिन्द पुत्र बेचु राम बिन्द निवासी मेढ़डा थाना मेजा जनपद प्रयागराज।

बरामदगी विवरण

1. 08 अदद मोबाइल ।
2. ₹ 35000 नगद (बिक्री का) ।
3. मोटर साइकिल UP 70 FU 9350

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-216/2022 धारा 419,420,41,411 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad