मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव के मेजारोड रेलवे स्टेशन मोहल्ले में बंदरों के आतंक से जहां लोग पिछले कई महीनों से परेशान हैं वही बंदर ने एक महिला को काट कर घायल कर दिया।
बता दें कि मेजारोड रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी गिन्नी श्रीवास्तव पत्नी विकास श्रीवास्तव अपने घर में बैठी थी इसी दौरान पीछे से आएं बंदर ने उनकी पीठपर काटकर घायल कर दिया। देखा जाए तो एक तरफ जहां बंदरों का झुंड लोगों के घरों में पहुंचकर उनका नुकसान पहुंचा रहा वही रोजाना बंदरों के आतंक से लोग भयभीत हैं।